[ad_1]
Yrkkh Written Update 24 May, 2025 : ये रिश्ता क्या कहलाता है ( yeh rishta kya kehlata hai) के कल के एपिसोड की शुरुआत होती है मायरा से, जो बहुत प्यार और उम्मीद के साथ अरमान से पूछती है कि उसकी मां का नाम क्या है. अभिरा भी चाहती है कि अब अरमान सच बता दे. लेकिन गिल्ट और डर से भरा अरमान अपना आपा खो देता है और गुस्से में मायरा पर बरस पड़ता है. मायरा की आंखों में आंसू आ जाते हैं -उसे यकीन नहीं होता कि अरमान उस पर चिल्ला सकता है.
अकेले रह जाने के बाद अरमान के मन में अभिरा की आवाज गूंजती है- “क्या तुम एक बेटी को उसकी मां से अलग करने का दर्द समझते हो?” इस ख्याल से अरमान बेचैन हो जाता है. उसका गुस्सा भले बाहर निकले, लेकिन अंदर वो टूट रहा होता है.
पैसों को लेकर किचकिच, कावेरी की कड़वी बात
घर लौटते ही कावेरी और विद्या अभिरा से पैसों के बारे में सवाल करती हैं. अभिरा समझाती है कि बैंक मदद कर रहा है, लेकिन कावेरी तंज कसते हुए कहती है कि अगर उसे बोझ लग रहा है तो वो घर छोड़ सकती है. यहां तक कह देती है कि वो अब भी अरमान के लौटने का इंतजार कर रही है- जो नहीं आएगा.
बिजनेस प्लान
अभिरा बिना कोई बहस किए फैसला लेती है- अब वो खुद की कमाई से अपना भविष्य बनाएगी. एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाते हुए, वो ऑनलाइन साड़ी बेचने का बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाती है.
वहीं दादू, गीतांजलि से पूछते हैं कि क्यों वो खुद को उनके सेवा में बांध रही है. क्या वो अब भी किसी को चाहती है? जब दादू अरमान का नाम लेते हैं, गीतांजलि झट से इंकार करती है- लेकिन पीछे खड़ी मायरा सब सुन रही होती है. उसकी आंखों में सोच के कई सवाल होते हैं.

मायरा और दादू का मैचमेकिंग प्लान
अरमान अपने गुस्से के लिए मायरा से माफी मांगता है. मायरा उसे माफ कर देती है और उसे गीता से हेल्दी आइसक्रीम बनाना सीखने को कहती है. वहीं, मायरा और दादू मिलकर एक सरप्राइज एंगेजमेंट का प्लान बनाते हैं – अरमान और गीता के लिए. मायरा तो उनके कपड़े तक सिलेक्ट करने का जिम्मा ले लेती है.
अभिरा का ऑनलाइन बिजनेस
अभिरा अपनी ऑनलाइन साड़ियों की फोटों अपलोड कर रही होती है, तभी उसे पूकी की याद आती है. वो सोचती है – काश आज पूकी साथ होती. उसी समय मायरा उसी साड़ी की लिस्टिंग देखती है और ऑर्डर देती है. फोन पर बात करते हुए, अभिरा को मायरा की आवाज में कुछ अपना सा लगता है.
Anupama 24 May, 2025: अंश की हालत देख भड़की अनुपमा, गौतम की कर दी पीटाई…!!
आगे क्या होगा?
मायरा और अभिरा की राहें अनजाने में टकरा रही हैं. इधर, अरमान के घर में सगाई की तैयारी चल रही है और उधर अभिरा अपने दिल की उलझनों में उलझी है. क्या पूकी से मिलने की चाह उसे Mount Abu तक ले जाएगी?
प्रिकैप:
मजेदार मोड़! कावेरी और विद्या, मायरा को फूल चुराने वाली समझ बैठती हैं. इसके बाद मायरा का सामना होता है अभिरा से होता है और फिर अभिरा पहुंचती है अरमान के घर… अब आगे क्या होगा? ये देखने के लिए जुड़े रहिए ये न्यूज18 के साथ.
[ad_2]
Yrkkh Update: कावेरी की कड़वी बातों से टूटी अभिरा, अरमान की होने जा रही सगाई..!!