[ad_1]

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार 20वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने बुधवार को शहर में रोष मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ. विष्णु मित्तल, नरेंद्र खरब ने किया। डॉ. मित्तल ने कहा कि वीरवार को एनएचएम की तरफ से नागरिक अस्पताल के बाहर धरनास्थल पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
बुधवार को जिले में 430 एनएचएम कर्मचारियों में से 374 हड़ताल पर रहे। हड़ताल से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। सिविल सर्जन कार्यालय ने टीकाकरण को लेकर बुधवार और शुक्रवार की जगह अन्य दिन भी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दैनिक वेतन पर सेवानिवृत एएनएम और स्टाफ नर्स नियुक्त करने के भी निर्देश दिए है। सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी भी हड़ताल पर होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। मुख्यालय को रिपोर्ट ही नहीं भेजी जा रही है।
जिले में ये कर्मचारी रहे हड़ताल पर
अस्पताल कुल कर्मचारी हड़ताल पर
नागरिक अस्पताल फतेहाबाद 73 62
रतिया 30 26
टोहाना 35 31
भूना 38 37
भट्टूकलां 67 60
जाखल 51 50
भूथनकलां 60 56
बड़ोपल 26 22
सिविल सर्जन कार्यालय 25 18
जिला आयुर्वेद 13 0
यूपीएचसी फतेहाबाद 12 12
मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल
एनएचएम सांझा मोर्चा के नेता विपिन शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि एनएचएम कर्मचारी सेवा नियमों में संशोधन करने, सातवें वेतन आयोग लागू करने, नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित करने, कैशलेस मेडिक्लेम की सुविधा देने, सीएल, ईएल और सीसीएल प्रदान करने, सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और एक्सग्रेशिया प्रदान किया जाए। जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

[ad_2]
Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने शहर में किया प्रदर्शन, आज करेंगे रक्तदान