Buying Gold with Credit Card: सोमवार 30 जून, 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 97,583 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89,463 रुपये है. बीते कुछ सालों में भू-राजनीतिक तनाव और बाजार में आई अस्थिरता के बीच सोने पर निवेश तेजी से बढ़ा है. वैसे भी सोना खरीदना भारतीयों को काफी पहले से पसंद रहा है. सोना खरीदने के लिए लोग कई बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसके अपने कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं इसलिए पेमेंट के दौरान कार्ड स्वॉइप करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, FPA Edutech के डायरेक्टर CA प्रनीत जैन कहते हैं, ”क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जो बेहद अनुशासित हैं और टाइम पर पेमेंट चुका देते हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो 36-42 परसेंट के एनुअल इंटरेस्ट के साथ लेट पेमेंट फीस, GST और दूसरे चार्जेस के लिए तैयार रहें. रिवॉर्ड पॉइंट्स कलेक्ट करना क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी एक अच्छी बात है, लेकिन समय पर पेमेंट न करने से 24 कैरेट का पछतावा भी हो सकता है इसलिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से निवेश करने से बचें.”
क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के फायदे
क्रेडिट कार्ड से गोल्ड की परचेजिंग पर रिवॉर्ड्स पॉइंट या कैशबैक मिलते हैं. जोया, तनिष्क और रिलायंस ज्वेल्स जैसे ब्रांड क्रेडिट कार्ड से सोने की खरीद पर 5 परसेंट तक कैशबैक और रिवॉर्ड्स पॉइंट देते हैं. टाइटन SBI क्रेडिट कार्ड तनिष्क से सोने की खरीद पर 3 परसेंट तक का वैल्यू बैक और और अन्य चुनिंदा आभूषण ब्रांडों पर 5 परसेंट तक कैशबैक देता है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड और HDFC रेगिलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड भी सोने की खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं.
क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के नुकसान
क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने का सबसे बड़ा नुकसान इस पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस है. इसे स्वाइप फीस के रूप में भी जाना जाता है. आपसे हर ट्रांजैक्शन पर 3.5 परसेंट या उससे ज्यादा प्रोसेसिंग फीस ली जा सकती है.
पहले से ही सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऊपर से अगर भारी-भरकम प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पड़े, तो इससे कस्टमर्स पर और दबाव बढ़ सकता है. इंटरनेशनल गोल्ड सेलर्स से सोने की खरीद पर फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने से पहले आपने जिस कंपनी का कार्ड लिया है उनके नए ऑफर्स, टर्म्स वगैरह के बारे में पूरी जानकारी ले लें.
क्रेडिट कार्ड से सोने की खरीद पर प्रतिबंध
क्रेडिट कार्ड से सोने की खरीद पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगे हुए हैं. साल 2013 से वित्तीय संस्थानों और बैंकों को EMIs में सोने की खरीदारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. देश के गोल्ड रिजर्व को संरक्षित करने के लिए यह फैसला लिया गया है. इन्हें बैंक ब्रांच में सोने के सिक्कों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की इजाजत देने से भी रोका गया है.
इन रेगुलेशंस के जरिए खासतौर पर सोने के सिक्कों को टारगेट किया गया है. जूलरी की खरीद पर इसका कोई खास असर नहीं है. हालांकि, कुछ बैंकों ने जूलरी की खरीद पर भी EMI के ऑप्शन को वापस ले लिया है इसलिए क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने से पहले बैकों की हाल फिलहाल की पॉलिसी, रेगुलेशंस और अपडेट के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.
हालांकि, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैश के मुकाबले अधिक सिक्योर होता है. इससे ट्रांजैक्शन पर फ्रॉड और चोरी से सुरक्षा मिलती है. इससे खर्च को ट्रैक् करना आसान रहता है इसलिए अगर आप समझदारी के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. इससे क्रेडिट स्कोर बढ़ने और लोन मिलने में भी आसानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
खुद का बिजनेस शुरू करना है? इस स्कीम में सरकार दे रही 20 लाख का लोन, अप्लाई करना भी बेहद आसान
Source: https://www.abplive.com/business/can-you-buy-gold-using-a-credit-card-keep-these-things-in-mind-before-making-the-payment-2971365