in

अमेरिकी टैरिफ का चीन ने फिर दिया जवाब, अब अमेरिका से बोइंग जेट नहीं लेगा चीन Business News & Hub

अमेरिकी टैरिफ का चीन ने फिर दिया जवाब, अब अमेरिका से बोइंग जेट नहीं लेगा चीन Business News & Hub

[ad_1]

Trump Tariff: अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अपनी एयरलाइनों को अमेरिकी विमान निर्माण कंपनी बोइंग से डिलीवरी न लेने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि चीनी एयरलाइनों को अमेरिकी कंपनियों से विमान संबंधी कलपुर्जे भी न खरीदने के आदेश दिए गए हैं. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी आयातों पर 145 परसेंट टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बाद उठाया गया है. 

#

अमेरिका से एयरक्राफ्ट खरीदना अब होगा महंगा

15 जुलाई 1916 को विलियम बोइंग द्वारा स्थापित बोइंग एयरप्लेन एक अमेरिकी कंपनी है, जो एयरप्लेन से लेकर रॉकेट, सैटेलाइट, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइलें बनाती हैं. अमेरिका के इस सबसे बड़े एक्सपोर्टर कंपनी के बनाए गए प्लेन का इस्तेमाल कई देशों की एयरलाइंस करती हैं. बता दें कि इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125 परसेंट का टैरिफ लगाते हुए ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर जवाबी कार्रवाई की थी.

अब इनकी मदद के बारे में सोच रहा चीन

अब जाहिर सी बात है कि इससे अमेरिका में बने एयरक्राफ्ट या इससे जुड़े पार्ट्स की लागत दोगुनी से भी अधिक हाे जाएगी, जिससे चीनी एयरलाइनों के लिए बोइंग विमानों की खरीदारी नामुमकिन हो जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीन अब उन एयरलाइनों की मदद करने के बारे में सोच रहा है, जो बोइंग जेट के विमानों को लीज पर लेती हैं और फिलहाल हाई टैरिफ के चलते इन पर अधिक खर्च का दबाव है. 

बोइंग कंपनी के सामने आई मुश्किलें

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीन अब उन एयरलाइनों की मदद करने के बारे में सोच रहा है, जो बोइंग जेट के विमानों को लीज पर लेती हैं और फिलहाल हाई टैरिफ के चलते इन पर अधिक खर्च का दबाव है.

चीन के इस फैसले ने बोइंग कंपनी के लिए एक नई चुनौती पैदा कर दी है क्योंकि चीन बड़े पैमाने पर बोइंग से खरीदारी करता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में बोइंग के लगभग 25 परसेंट एयरक्राफ्ट चीन में डिलीवर किए गए. अगले 20 सालों में ग्लोबल एयरक्राफ्ट डिमांड में चीन का योगदान 20 परसेंट रहने की उम्मीद है. इस बीच, चीन ने बोइंग को नए ऑर्डर भी नहीं दिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

चीन की जीडीपी ने पकड़ी रफ्तार, पहली तिमाही में अनुमान से भी ज्यादा 5.4 परसेंट की ग्राेथ

[ad_2]
अमेरिकी टैरिफ का चीन ने फिर दिया जवाब, अब अमेरिका से बोइंग जेट नहीं लेगा चीन

राजस्थान के खिलाफ खेल सकते हैं LSG के पेसर मयंक:  चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े; पिछले IPL में चोटिल हुए थे Today Sports News

राजस्थान के खिलाफ खेल सकते हैं LSG के पेसर मयंक: चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े; पिछले IPL में चोटिल हुए थे Today Sports News

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो… Haryana News & Updates

सुनील ने दिया सुनील को धोखा, बैंकों से ले लिया 28 लाख का लोन, ऐसे खुली पोल तो… Haryana News & Updates