[ad_1]
भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी किए जाने से नाराज पटवारियों ने सोमवार को रोष मार्च निकाला। पटवारियों ने एचएयू गेट नंबर चार से लघु सचिवालय गेट नंबर 4 तक विरोध मार्च निकाला। लघु सचिवालय गेट पर राजस्व मंत्री ने नाम प्रेषित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। पटवारियों ने इस विषय का समाधान नहीं हो जाता जब तक पटवारी अपने मूल हलके के अलावा दूसरे हलके का काम नहीं करेंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से पिछले सप्ताह एक सूची जारी की गई थी। जिसमें 370 पटवारियों को भ्रष्ट बताते हुए एक सूची जारी की थी।। जिसमें हर एक जिला व तहसील वाइज पटवारियों के नाम दिए गए थे। इन पटवारियों पर कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी। यह लिस्ट सभी उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, एसडीएम व तहसीलदारों को भेजी गई है। लिस्ट मीडिया में भी जारी की गई। पटवारियों की ओर से इस लिस्ट को लेकर विरोध जताया गया है। जिला पटवार व कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान आजाद सिंह बिश्नोई ने कहा कि बिना किसी जांच के किसी को कैसे भ्रष्टाचार का तमगा दे दिया गया।
यह लिस्ट मीडिया में क्यों लीक गई ? किस तरह से इस लिस्ट को बनाया गया। किसने इस लिस्ट को बनाया। जिन लोगों के नाम दिए गए उनके खिलाफ किस तरह के प्रमाण हैं? क्या पटवारियों का पक्ष सुना गया? तमाम सवाल मौजूद होने के बावजूद इस लिस्ट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
[ad_2]
VIDEO : हिसार में भ्रष्टाचारियों की सूची पर पटवारियों ने निकाला विरोध मार्च