[ad_1]

भिवानी के गांव देवराला स्थित हरियाणा स्पोर्ट्स स्कूल में कैरू खंड स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र ने स्पर्धा का आयोजन किया। नेहरू युवा केंद्र खंड कैरू के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रीति देवराला व प्रवीन गोलागढ़ की देखरेख में आयोजित हुई। सेमीफाइनल मुकाबला देवराला हरियाणा स्पोर्ट्स स्कूल की टीम व शिमली बास गांव के बीच खेला गया। मुकाबले में देवराला की टीम ने शिमली बास को हराते हुए 4 अंको से विजय प्राप्त की।
[ad_2]
VIDEO : वालीबॉल में देवराला ने शिमली बास को 4 अंकों से हराया