[ad_1]
भिवानी के भीम स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता के अंडर-19 की कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 7 दिसंबर को होगा। इससे पहले स्पर्धा के लिए पूरी तैयारी शुरू कर ली गई है। स्पर्धा में कुल 57 टीम भाग लेने के लिए आ रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि अभी तक 30 लड़कें व 27 लड़कियों की टीमों का पंजीकरण उनके पास पहुंच चुका है।
खिलाड़ियों को स्टेशन व बस स्टैंड से लाने व ले जाने के लिए भी टीमों का गठन किया गया है। इनके अलावा उनके ठहरने से लेकर खेल स्थल भीम स्टेडियम तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बीईओ भिवानी शिव कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता की सारी व्यवस्थाएं बीईओ ही करवाएंगे। भीम स्टेडियम में हॉल में मैट लगाकर तैयारी शुरू की जा रही हैं।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में भीम स्टेडियम में होगा स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज