{“_id”:”678e501f78e4e2ddbf0d873c”,”slug”:”video-one-person-died-and-another-was-seriously-injured-in-a-diesel-tank-explosion-in-a-factory-in-fatehabad”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद में फैक्टरी में डीजल टैंक में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत तो दूसरा गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के कुलां में भूना रोड़ पर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में सोमवार को डीजल टैंक में विस्फोट हो गया। इस धमाके से फैक्ट्री में कार्य करते दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत भी गंभीर बताई गई है। जिसे उपचार के लिए हिसार रेफर किया गया है।