[ad_1]
द डिस्टिक करनाल फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड ओर सीड्स ट्रेडर्स एसोसिएशन करनाल की ओर से करनाल क्लब में जिले के सभी वितरकों, डीलर्स व ट्रेडर एजेंसियों के मालिकों ने बैठक की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नए कानून के विरोध में अगले एक सप्ताह तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार फिर भी उनकी बात नहीं मानती है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए भी तैयार है। उनका कहना था कि अब उनके रोजगार पर आन पड़ी है इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। सरकार ने उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है।
बैठक में फैसला लिया गया कि जिलेभर में 850 दुकान इस दौरान बंद रहेगी, इनमें शहर की 125 दुकानें भी शामिल है। संगठन के प्रधान रामकुमार गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में 12 फरवरी को जो आदेश पारित किया है, वह बिल्कुल ही गलत है।
प्रदेशभर के खाद, दवाई व बीज विक्रेता इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है और इस कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग करते है। इस मौके पर महासचिव गुरमेज सिंह, अध्यक्ष अमित गोयल, कोषाध्यक्ष बृजलाल गर्ग, उप प्रधान पवित्र सिंह, कानूनी सलाहकार जयपाल सिंह, राजेश कुमार व मनोज बंसल मौजूद रहे।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में बीज, खाद व दवाइयों की एक सप्ताह तक दुकानें रहेंगी बंद