[ad_1]
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कर्मचारी यूनियन के सभी कर्मचारियों ने वेतन और ईपीएफ-ईएसआई की गड़बड़ी के खिलाफ सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में बाहर प्रदर्शन किया। इनके सहयोग में पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सेवा राम ने बताया कि ठेकेदार कुणाल मदान के अधीन काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को फरवरी महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। जिसको लेकर अधिकारियों को कई बार इस बारे में बताया गया और शुक्रवार को राज्य अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की। अधिकारियों ने एक रिपोर्ट बना कर पंचकुला के कार्यालय में भेजी है। साथ ही अधिकारियों ने कर्मचारियों को उनके दो महीने का वेतन देना का पूरा आश्वासन दिया है, लेकिन जब तक इपीएफ व ईएसआई की गड़बड़ी का मामला नहीं हल होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी, क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे है जिनके ईएसआई बना ही नहीं और जिसका बना हुआ है उनका उपयोग में नहीं है। साथ में सभी कर्मचारियों को ईपीएफ कटता जरुर है, लेकिन जब पैसे निकलवाने जाते है। तो पूरे पैसे नहीं निकलते और इस मामले को लेकर पिछले एक साल से अधिकारियों को बताया हुआ है। जिस पर अधिकारियों ने अब संज्ञान लिया है।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में एचएसवीपी कर्मियों का प्रदर्शन, मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी