आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लुधियाना में ‘नशा मुक्त यात्रा’ को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी लाखों युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त करवाकर सराहनीय काम कर रही है। पंजाब के गांव अब नशा मुक्त हो चुके हैं। आज एक-एक करके नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
Trending Videos
“दो माह में पकड़े गए 10 हजार नशा तस्कर”
बीते दो महीनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्करों को पकड़ा गया है। इन नशा तस्करों में 1700 छोटे नशा तस्कर है लेकिन 8300 नशा तस्कर इनमें से बड़े नशा तस्कर हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब में इस सराहनीय काम को लेकर हर कोई सीएम भगवंत मान की तारीफ कर रहा है। यह एक बड़ी कार्रवाई है और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत भरा कदम है।
VIDEO | Punjab: Aam Aadmi Party (AAP) national convener Arvind Kejriwal addresses ‘Nasha Mukti Yatra’ in Ludhiana:
#
“AAP is doing commendable work by freeing lakhs of youth from the grip of drugs. Entire villages have now become drug-free. Today, drug smugglers are being arrested… pic.twitter.com/mhsOu6VLHT— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
मान सरकार का अभियान
अरविंद केजरीवाल ने कहा लोग कह रहे हैं कि छोटे-छोटे नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस ने बड़े-बड़े नशा तस्करों को पकड़ा है। बता दें कि पंजाब सरकार ने इस साल के फरवरी माह से नशे के खिलाफ पंजाब सरकार के अभियान… युद्ध नशे के विरुद्ध को को चलाया था। इसके तहत पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई की।