संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 06 Aug 2024 06:37 AM IST
पानीपत। हादसे में वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराकर समालखा स्थित गांधी कॉलोनी निवासी कैंटर चालक गुरुबाज की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पानीपत के समालखा स्थित गांधी कॉलोनी निवासी निशान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके छोटे भाई गुरुबाज सिंह ने कैंटर लिया हुआ है, जिसे वह स्वयं चलाता है। गुरुबाज सिंह अपनी गाड़ी में महाराष्ट्र के शोलापुर से माल लोड करके गुरुग्राम के लिए चला था। जब उसकी गाड़ी मुंबई-वडोदरा हाईवे पर नोरंगाबाद फ्लाईओवर के पास पहुंची तो साइड लेने के लिए गाड़ी को आगे बढ़ाया तो सड़क के बीच में खड़ी दूसरे गाड़ी से उसका कैंटर टकरा गया। हादसे में गुरुबाज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे, जहां से गुरुग्राम निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
Kurukshetra News: सड़क हादसे में कैंटर चालक की गई जान