in

Haryana Crime: कोर्ट में फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था ईनामी बदमाश Latest Haryana News

Haryana Crime: कोर्ट में फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था ईनामी बदमाश Latest Haryana News

[ad_1]

एसटीएफ रोहतक व सीआईए प्रथम भिवानी द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय परिसर में फायरिंग व लवजीत हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ईनामी अपराधी अजय उर्फ भोला गांव डाडमा, जिला चरखी दादरी का रहने वाला है। आरोपी पर एडीजीपी क्राइम द्वारा 14 अक्तूबर को इनाम घोषित किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट, हथियार अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज हैं। 

दरअसल, 4 सितंबर को बिजेन्द्र व काला न्यायालय परिसर भिवानी में तारीख पेशी पर आए थे। इसी दौरान लवजीत, बिजेन्द्र व काला वकीलों के चैंबर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में गांव मोखरा जिला रोहतक निवासी लवजीत को तीन गोलियां लगीं थी। गोली लवजीत के एक दाहिने कंधे, एक बाएं हाथ तथा एक बाईं साइड छाती पर लगी थी। घायल लवजीत को पहले सामान्य अस्पताल भिवानी और बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

मामले की रिसर्च एसटीएफ रोहतक द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर बामला टोल टैक्स के नजदीक भिवानी-रोहतक रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि न्यायालय परिसर फायरिंग व लवजीत हत्या मामले में वांछित ईनामी अपराधी अजय अपने एक साथी के साथ लोहारू रोड की ओर हथियारों सहित खड़ा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। 

[ad_2]
Haryana Crime: कोर्ट में फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था ईनामी बदमाश

नारनौल: साहिबजादों की शहादत व वीरगाथा को लेकर कार्यक्रम आयोजित  haryanacircle.com

नारनौल: साहिबजादों की शहादत व वीरगाथा को लेकर कार्यक्रम आयोजित haryanacircle.com

Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसीं सोसाइटियों के 6 हजार से अधिक लोगों को पीएनजी का इंतजार  Latest Haryana News

Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसीं सोसाइटियों के 6 हजार से अधिक लोगों को पीएनजी का इंतजार Latest Haryana News