ढाणा लाड़नपुर व भिवानी रेलवे स्टेशन की बीच एक पुरुष और एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला की उम्र करीब 50 साल और पुरुष की उम्र 45 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस को दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
शनिवार रात का है मामला
जीआरपी पुलिस चौकी से जांच अधिकारी विष्णु ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह सूचना मिली कि गांव ढाणा लाडनपुर क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला ने रात के समय बठिंडा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। ट्रेन सवा 2 बजे भिवानी से चली थी। करीब ढाई बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पहचान के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
50 मीटर तक बिखरे हुए थे शव के दुकड़े
पुलिस को दोनों के शव क्षत-विक्षत हालात में मिले हैं। दोनों शवों के टुकड़े करीब 50 मीटर बिखरे हुए थे। ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दोनों अचानक ट्रेन के आगे कूद गए और सुसाइड कर लिया। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई।