[ad_1]
गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस ने 10 वर्ष की सजायाफ्ता और 10 हजार रुपये इनामी अपराधी को 20 साल बाद बुधवार को राजस्थान के खैरथल से गिरफ्तार किया है। वह मादक पदार्थ रखने व बेचने के मामले में 10 वर्ष की कारावास की सजा काट रहा था। अदालत से पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद भाग हो गया था। आरोपी राजस्थान के खैरथल गांव में नाम बदलकर रह रहा था।
इनामी अपराधी की पहचान अलवर (राजस्थान) के बाझोट निवासी जाहिद के रूप में हुई है। अपराधी जाहिद अपना नाम हामिद बताकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। नूंह (मेवात) के थाना नगीना में 21 अप्रैल 2002 को धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत सिद्धदोषी बंदी जाहिद जिला जेल भोंडसी में 29 नवंबर 2004 से 10 वर्षों की कारावास की सजा काट रहा था। जाहिद 17 मई 2006 को पैरोल पर गया था और उसे 29 जून 2006 को भोंडसी जेल में वापस आना था। जाहिद पैरोल अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में वापस नहीं आया। इस संदर्भ में सोहना थाना में हरियाणा सदाचारी बंदी (अस्थाई रिहाई) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी जाहिद को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत मामले में जो आदेश जारी करेगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: 20 साल बाद आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार




