Gurugram News: युवक की पीटकर हत्या, चार नामजद सहित छह पर केस Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस कर रही मामले की जांच, मंदिर में पुजारी हैं मृतक के पिता

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

पटौदी। पटौदी थाना क्षेत्र के जटौली मंडी में आधा दर्जन युवकों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक के सिर, पैरों और दूसरे अंगों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके भाई की शिकायत पर चार नामजद सहित छह पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जटौली मंडी के वार्ड-9 निवासी राजेंद्र शर्मा शहर के एक मंदिर के पुजारी हैं। उन्हें रविवार की सुबह सूचना मिली कि उनका 26 वर्षीय बेटा पवन कुमार फरीदरपुर रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और पवन को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे गुरुग्राम के अस्पताल भेज दिया गया। देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई राहुल ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उसके भाई के साथ राजेश उर्फ लंबू, अंकित, संगम, मोहन हलवाई सहित दो अज्ञात ने मारपीट की है। पुलिस ने चार अज्ञात सहित छह पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन चल रही है। जल्दी ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

[ad_2]
Gurugram News: युवक की पीटकर हत्या, चार नामजद सहित छह पर केस