[ad_1]
{“_id”:”6968e98f4b17f2fbbd003da7″,”slug”:”two-accused-arrested-in-bike-theft-case-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77240-2026-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: बाइक चोरी में दो आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई चार बाइक और वारदात में प्रयोग किया एक ऑटो बरामद किया है। आगामी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों की पहचान नूंह के ताड़ी वाली मस्जिद निवासी मौसिम (23) व अलवर (राजस्थान) के तिजारा निवासी शाहिद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी मौसीम को 12 जनवरी को गुुरुग्राम के महरौली रोड से गिरफ्तार करके 13 जनवरी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया। वहीं, आरोपी शाहिद को 14 जनवरी को गुरुग्राम के कादरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: बाइक चोरी में दो आरोपी काबू




