in

Gurugram: वाहनों की जांच कर रहे सिपाही को ट्रॉले ने कुचला, हादसे में सिपाही की मौत; आरोपी चालक गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram: वाहनों की जांच कर रहे सिपाही को ट्रॉले ने कुचला, हादसे में सिपाही की मौत; आरोपी चालक गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 2.35 बजे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाली पहाड़ी के पास नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एक सिपाही को ट्राॅले ने कुचल दिया। इस हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, ट्राॅला चालक ने सरकारी गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मारी। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। हादसे के बाद ट्राॅले का डीजल टैंक फटने के कारण चालक वाहन को मौके छोड़कर भाग गया।

मृतक सिपाही की पहचान रेवाड़ी के कुमरोदा गांव निवासी अजय के रूप में हुई है। वह वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही अजय की मार्च 2025 में शादी हुई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया। सिपाही अजय के शव का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात ईएचसी रोहित की शिकायत पर ट्रॉले के अज्ञात चालक के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

ईएचसी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्रि नाका प्रभारी पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात है। 19/20 नवंबर की रात को वह सिपाही अजय, सिपाही देवेंद्र, होम गार्ड जवान संजय व वालिद हुसैन के साथ पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी के सामने नाका लगाकर गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। 

सभी पुलिसकर्मियों ने रिफलेक्टर जैकेट पहनी हुई थी और सड़क पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 2.30 बजे सभी पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिसकर्मी एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर उसके दस्तावेज जांच रहे थे। वहीं, सिपाही अजय पिकअप के पीछे खड़ा था। करीब 2.35 बजे गुरुग्राम की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राॅले को पुलिसकर्मियों ने टार्च की लाइट मारकर रोकने का इशारा किया। 

चालक ने ट्राॅला नहीं रोका और सड़क की बाईं तरफ लगे हुए बेरिकेड्स में सीधी टक्कर मार दी और बैरिकेड्स को घसीटते हुए ले गया। इसी दौरान ट्राॅला चालक ने सिपाही अजय को सीधी टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्राॅला चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप गाड़ी पलट गई। वहीं, पिकअप गाड़ी के पास खड़े अन्य पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। ट्राॅला चालक इसके बाद भी नहीं रुका और उसने सड़क किनारे बाईं तरफ खड़ी सरकारी गाड़ी को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। 

आरोपी चालक की हुई पहचान

बुधवार की रात ग्वाल पहाड़ी के पास सिपाही अजय को ट्राॅले से कुचलने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक की पहचान सीकर (राजस्थान) के निमोध गांव निवासी शक्ति के रूप में हुई है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

2019 को सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था

गुरुग्राम। सिपाही अजय का जन्म 2 अक्तूबर 1993 को रेवाड़ी के कुमरोधा गांव में हुआ था। 3 मार्च 2019 को हरियाणा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। हरियाणा पुलिस में सिपाही अजय ने 6 वर्ष, 8 माह, 17 दिन सेवा की। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने ड्यूटी के दौरान शहीद सिपाही अजय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने अपने एक कर्तव्यनिष्ठ, साहसी व ईमानदार सिपाही को खो दिया।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सदर थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के पास कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पास काम करने वाले एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक आदित्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी गौरव के रूप में हुई है। गौरव व उसके भाई रोहित की शाहदरा के विश्वास नगर स्थित कंपनी केशव स्टील इंडस्ट्रीज में दिहाड़ी-मजदूरी का काम करने वाले राकेश कुमार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। कर्मचारी ने बताया कि 19 नवंबर की रात करीब 9 बजे वे विश्वास नगर स्थित कंपनी से लोहे की एक अलमारी लेकर गुरुग्राम के सोहना में ले जा रहा थे। राकेश कुमार की रेहड़ी के पीछे-पीछे गौरव बाइक पर चल रहा था। रात करीब 1.30 बजे जब वे गुरुग्राम के सुभाष चौक अंडरपास के पास पहुंचे तो यह हादसा हो गया।

[ad_2]
Gurugram: वाहनों की जांच कर रहे सिपाही को ट्रॉले ने कुचला, हादसे में सिपाही की मौत; आरोपी चालक गिरफ्तार

आतंकी पन्नू फिर करवा रहा रेफरेंडम:  23 नवंबर को ओटावा में वोटिंग, कनाडा सरकार ने दी अनुमति; खालिस्तान के झंडे फहराए जाऐंगे – Amritsar News Today World News

आतंकी पन्नू फिर करवा रहा रेफरेंडम: 23 नवंबर को ओटावा में वोटिंग, कनाडा सरकार ने दी अनुमति; खालिस्तान के झंडे फहराए जाऐंगे – Amritsar News Today World News

Hisar News: पेपर लीक पर कमेटी नहीं ले पाई अंतिम फैसला, मामला पुलिस को सौंपने की सिफारिश  Latest Haryana News

Hisar News: पेपर लीक पर कमेटी नहीं ले पाई अंतिम फैसला, मामला पुलिस को सौंपने की सिफारिश Latest Haryana News