
[ad_1]
अमर उजाला खास खबर::
नगर परिषद अधिकारियों ने स्टील बेंच लगाने का मसौदा किया तैयार, जल्द आमंत्रित किया जाएगा टेंडर, 25 लाख आएगी लागत
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्थानों पर लोगों के आराम के लिए बेंच लगवाए जाएंगे। इस पर करीब 25 लाख रुपये लागत आएगी। अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों का प्रयास है कि अगस्त माह के अंत तक तमाम औपचारिकताएं पूरी कर धरातल पर काम शुरू करवा दिया जाए।
बेंच लगने के बाद राहगीर व आम आदमी बैठकर विश्राम कर सकेंगे। वहीं, इससे शहर और सुंदर होगा। नगर परिषद के अधिकारियों की योजना अनुसार, शहर में करीब 100 से अधिक बेंच लगवाए जाएंगे। सभी बेंच स्टील के होंगे। जरूरत के अनुसार जगह का चयन कर बेंच रखवाए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो बेंच पार्कों, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। ताकि, राहगीर या स्थानीय लोग इन पर बैठकर आराम कर सकें।
नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का मसौदा तैयार किया जा चुका है। टेंडर आमंत्रित करने से पहले औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अगले सप्ताह तमाम औपचारिकताएं पूरी कर टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। करीब दस दिन के अंदर टेंडर खोला जाएगा। अगर प्रक्रिया सिरे चढ़ गई तो एजेंसी तय कर तत्काल बेंच रखवाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बेंच रखवाए जाएंगे।
इन स्थानों पर लगाएं जाएंगे बेंच
नगर परिषद बनवाए गए बेंचों को शहर के रोज गार्डन, स्वर्ण शताब्दी पार्क, मुख्य सड़कों, सार्वजनिक संस्थानों, मुख्य बाजारों आदि स्थानों पर लगवाएगा। इन स्थानों पर लोगों के बैठने के लिए सुविधा कम बताई गई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
वर्सन:
हमने शहर में स्टील से निर्मित बेंच लगवाने के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया जाएगा। प्रयास है कि अगस्त के अंत तक एजेंसी बेंच रखने का काम शुरू कर दे।
-सुमित नांदल, एक्सईएन, नगर परिषद
फोटो: 10
शहर का रोज गार्डन, जहां स्टील के बेंच लगाए जाएंगे। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: अब खड़े-खड़े थकेंगे नहीं, शहर में लगेंगे 100 बेंच