भिवानी। हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन द्वारा गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय मिक्स नेटबाल चैंपियनशिप रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन हुए मुकाबले में हरियाणा ने कर्नाटक को 15-10 के अंतर से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
#
Trending Videos
#
इस मौके पर हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने कहा कि मिक्स नेटबाल खेल लोगों में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर टेक्निकल कमेटी चेयरमैन अशोक आनंद, प्रतियोगिता कमेटी संयोजक लक्ष्मण दातीर, श्रीबालाजी स्कूल की संचालिका रेणुका, श्रीबालाजी स्कूल के एमडी पवन कौशिक, चंडीगढ़ नेटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा, नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र दहिया मौजूद रहे।
ये रहे खेल परिणाम : हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव दहिया ने बताया कि रविवार को हुए मुकाबलों में हरियाणा ने कर्नाटक को 15-10 के अंतर से, दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 18-9 के अंतर से, मध्य प्रदेश ने गोवा को 15-6 के अंतर से, चंडीगढ़ ने झारखंड को 25-4 के अंतर से, हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 10-8 के अंतर से, राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 27-21 के अंतर से, पंजाब ने उत्तर प्रदेश को 28-17 के अंतर से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
[ad_2]
Bhiwani News: हरियाणा ने कर्नाटक को 15-10 के अंतर से हराया