{“_id”:”68bdbbae9a531f150a0aa78a”,”slug”:”sachin-siwach-defeats-australian-boxer-reaches-pre-quarterfinals-of-world-championship-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-139336-2025-09-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सचिन सिवाच ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को हराया, विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 07 Sep 2025 10:36 PM IST
खिलाड़ी सचिन सिवाच को विजेता घोषित करते रेफरी।
भिवानी। इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी जिले के मिताथल गांव के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड-16) में जगह बना ली है। शनिवार देर रात खेले गए राउंड-32 के मुकाबले में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
Trending Videos
कोच अनिल टेकराम ने बताया कि सचिन 60 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राउंड-32 में सचिन का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा जिसमें उन्होंने बेहतरीन पंचों के दम पर विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। कोच ने उम्मीद जताई कि सचिन आगामी दौर में भी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल करेंगे। राउंड-16 का मुकाबला सचिन का कजाकिस्तान के मुक्केबाज से होगा।
[ad_2]
Bhiwani News: सचिन सिवाच ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को हराया, विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे