
[ad_1]
बिजली कर्मचारी पर हमला करते ग्रामीण।

जूई। जूई बिजलीघर की टीम के पेवराज एएफएम, संदीप व सचिन लाइनमैन शनिवार को भानगढ़ में भागल के खेतों में जांच करने पहुंचे। टीम को मौके पर मनोज नाम का व्यक्ति मिला। इससे उसके बने मकान का बिल मांगा गया तो नहीं दे पाया। वह अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहा था। कर्मचारी जब उसकी वीडियोग्राफी करवाने लगे तो उस पर गांव के मनोज, उसके पिता व अन्य लोगो ने हमला कर दिया।
टीम मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागी। टीम ने हमला करने के मामले को जूई बिजलीघर के उपमंडल अभियंता को अवगत करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जूई थाना में भानगढ़ के मनोज, उसके पिता व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने के प्रयास पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। जूई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बिजली टीम की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: भानगढ़ में बिजली टीम पर किया हमला, मामला दर्ज