[ad_1]
“_id”:”66fed5841551d63add0bbc7b”,”slug”:”biochemistry-machine-breaks-down-in-civil-hospital-patients-wandering-for-tests-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-123951-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब, जांच के लिए भटक रहे मरीज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 03 Oct 2024 11:03 PM IST
मरीजों की जांच करता स्वास्थ्य कर्मी।
भिवानी। जिले में लीवर और किडनी के मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है। इसकी वजह है जिला मुख्यालय के नागरिक अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री मशीन का खराब होना। ये मशीन पहले भी खराब हो चुकी है। लेकिन अब फिर से बंद होने से मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है। वर्ष 2011 में जिला नागरिक अस्पताल में ये मशीन स्थापित की गई थी। पुरानी होने की वजह से अक्सर ये खराब ही रहती है। जिसकी वजह से मरीजों को बाहर महंगे टेस्ट कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में करीब ढाई सौ से अधिक मरीजों की खून के नमूनों की जांच चिकित्सकों द्वारा सुझाई जा रही है। ऐसे में बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब होने से ये टेस्ट ली लंबित हो गए हैं। जिसकी वजह से अस्पताल में रोजाना ही करीब ढाई सौ से अधिक मरीजों की खून जांच के नमूनों की रिपोर्ट लंबित हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी मशीन बंद होने के संबंध में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। हालांकि विभाग ने इस पुरानी मशीन की जगह नई मशीन की डिमांड की हुई है। लेकिन अभी तक नई मशीन की मंजूरी भी विभाग से नहीं मिली है।
जिला नागरिक अस्पताल की लैब में मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। कुछ मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैं, जिनमें कुछ दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।
-डॉ. बलवान सिंह, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब, जांच के लिए भटक रहे मरीज