[ad_1]
“_id”:”673f6b7e496cfdc9940a2d02″,”slug”:”chief-medical-officer-checked-the-arrangements-in-the-emergency-department-of-civil-hospital-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-126102-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने जांचीं व्यवस्थाएं”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 21 Nov 2024 10:48 PM IST
नागरिक अस्पताल में स्थित आपातकालीन विभाग का निरीक्षण करते डॉ. बलवान।
भिवानी। जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में सुबह प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉॅ. बलवान सिंह अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। डॉ. बलवान सिंह ने आपात विभाग में मरीजों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। वहीं वहां तैनात स्टाफ सदस्यों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद आपातकालीन विभाग के मुख्य गेट पर वाहन पार्किंग देखकर उन्होंने वहां तैनात सिक्योरिटी कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी कि आपातकालीन विभाग के बाहर किसी भी बाहरी वाहन की पार्किंग नहीं होने दी जाए। इसके बाद कर्मचारियों ने आपातकालीन विभाग के आसपास पार्किंग किए वाहनों को वहां से हटवाया। वहीं नियमित रूप से यहां वाहन पार्किंग को लेकर निगरानी रखने के भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।
जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में वीरवार सुबह साढ़े दस बजे प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवान सिंह अचानक ही पहुंचे। वहां मौजूद स्टाफ सदस्यों की ड्यूटी के चार्ज का निरीक्षण किया। इसको लेकर भी वहां मौजूद स्टाफ को इसे नियमित रूप से अपडेट करने की हिदायतें दीं।
इस दौरान माइनर ओटी का भी मुआयना किया और स्टाफ को हिदायतें दीं कि इसके अंदर जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। एक साथ कई लोगों को घायल अवस्था में यहां लाए जाने की स्थिति में भी स्टाफ पूरी तरह अलर्ट रहना चाहिए और दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने मरीजों के कक्ष में आने वाले तीमारदारों को भी बाहर ही रोके रखा। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने जांचीं व्यवस्थाएं