{“_id”:”6826425ca7cb12131f058075″,”slug”:”the-result-of-class-10th-and-12th-examination-was-100-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-134117-2025-05-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 16 May 2025 01:07 AM IST
सरस्वती विद्या विहार के मेधावी विद्यार्थी स्कूल स्टाफ के साथ।
भिवानी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से घोषित सरस्वती विद्या विहार आसलवास दुबिया की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
विज्ञान वर्ग में 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर ऋषिका बोहरा प्रथम रहीं। 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर हर्षिता यादव द्वितीय रहीं। 95.2 फीसदी अंक हासिल कर निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में 94.4 फीसदी अंक हासिल कर साहिल गर्ग प्रथम रहे। देवेंद्र ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला वर्ग में 96.2 फीसदी अंक हासिल कर निकिता प्रथम रहीं। 92.2 फीसदी अंक हासिल कर सोनिका द्वितीय और 88 फीसदी अंक हासिल कर आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में 96.8 फीसदी अंक हासिल कर भावना प्रथम रहीं। 94.4 फीसदी अंक पाकर प्रीतम और विनीत द्वितीय रहे। सोनिका ने 93.2 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Bhiwani News: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा