[ad_1]
अंबाला। कनाडा में नौकरी लगवा देने के नाम पर व्यक्ति रेशम सिंह से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। अंबाला सिटी सेक्टर-9 थाना पुलिस ने दुर्गा नगर निवासी रेशम सिंह की शिकायत पर जीरकपुर निवासी डेविड विसन उर्फ डीके और कमल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता रेशम सिंह ने बताया कि जीरकपुर में उसका प्रॉपर्टी का कारोबार था। डेविड विसन से उसकी मुलाकात हुई थी तो उसने बताया था कि वह प्रॉपर्टी और विदेश भेजने का काम करता है। डेविड व उसके साथ कमल ने उसे कनाडा में नौकरी लगवा देने की बात कही। इसके बाद जनवरी में आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों में उससे कुल तीन लाख रुपये हड़प लिए और उसे विदेश भी नहीं भेजा। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी थी। संवाद
[ad_2]
Source link