[ad_1]
अंबाला। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) रविंद्र कुहाड़ ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई नाले और नालियों पर खामी नजर आई तो मौके पर ही कर्मचारियों को बुलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया और उन्हें फटकार भी लगाई। ऐसी ही एक समस्या उन्होंने सुभाष पार्क के सामने सड़क किनारे देखी तो खुद मौके पर खड़े होकर झाड़ियां साफ करवाई व पानी निकासी के लिए नाली से भी गंदगी निकलवाई। उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी में साफ-सफाई बेहतर ढंग से हो, यहीं उनका प्रयास है। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि वो अपने काम में जरा भी कोताही न बरतें। सफाई का कार्य सुचारु ढंग से करें। अगर उन्हें कहीं कोई समस्या है तो वो इसकी जानकारी दें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
[ad_2]
Source link