in

Amar Ujala Samvad Haryana: अमर उजाला संवाद हरियाणा आज, गुरुग्राम बनेगा राष्ट्रीय विचार मंथन का केंद्र Latest Haryana News

Amar Ujala Samvad Haryana: अमर उजाला संवाद हरियाणा आज, गुरुग्राम बनेगा राष्ट्रीय विचार मंथन का केंद्र  Latest Haryana News

[ad_1]

स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ते भारत और हरियाणा के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से अमर उजाला समूह की विशेष पहल ‘अमर उजाला संवाद – हरियाणा’ का आयोजन आज, 17 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में किया जा रहा है। ‘हरियाणा – स्वर्णिम शताब्दी की ओर’ थीम पर आधारित यह संवाद देश और समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-मंथन का सशक्त मंच बनेगा।

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और योग गुरु एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ते भारत और हरियाणा के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से अमर उजाला समूह की विशेष पहल ‘अमर उजाला संवाद – हरियाणा’ का आयोजन आज, 17 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में किया जा रहा है। ‘हरियाणा – स्वर्णिम शताब्दी की ओर’ थीम पर आधारित यह संवाद देश और समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-मंथन का सशक्त मंच बनेगा।

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और योग गुरु एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

‘संवाद’ अमर उजाला का राष्ट्रीय विचार मंच है जहां देश की जानी-मानी हस्तियां, नीति-निर्माता, विशेषज्ञ और प्रभावशाली व्यक्तित्व अलग-अलग सत्रों में दर्शकों से सीधे संवाद करते हैं। इस आयोजन में 50 दिनों में दंडक्रम पारायण संपन्न करने वाले वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, लोकप्रिय अभिनेता अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, आरजे प्रवीण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा, अभिनेत्री शालिनी पांडेय, प्रख्यात कवि एवं गीतकार आलोक श्रीवास्तव, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल्स के एमडी नितिन नाग और एब्सोल्यूट के सीईओ व संस्थापक अगम खरे अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे।

ये है कार्यक्रम का एजेंडा

इस एकदिनी आयोजन में अलग-अलग पैनल सत्रों के माध्यम से विकसित हरियाणा, सनातन एवं जीवन मूल्य, पोषण और स्वस्थ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, फिल्मी दुनिया, उद्यमिता तथा आलोकनामा जैसे विषयों पर गहन विमर्श होगा। इसके साथ ही अचीवर्स अवाॅर्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

संवाद के सहयोगी


  • लाइटिंग पार्टनर : ओरिएंट बाई जयंता 

  • नॉलेज पार्टनर : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस 

  • ड्रिवन बाय : किआ 

  • एसोसिएट पार्टनर : इलेंटा मार्ट और सोलर स्क्वायर

[ad_2]
Amar Ujala Samvad Haryana: अमर उजाला संवाद हरियाणा आज, गुरुग्राम बनेगा राष्ट्रीय विचार मंथन का केंद्र

Kurukshetra News: श्री बैकुंठपुरी हनुमान मंदिर में सक्रांति पर किया  हवन Latest Haryana News

Kurukshetra News: श्री बैकुंठपुरी हनुमान मंदिर में सक्रांति पर किया हवन Latest Haryana News

Kurukshetra News: आरसीआई ने विशेष शिक्षा कार्यक्रमों को घोषित किया उत्कृष्टता केंद्र Latest Haryana News

Kurukshetra News: आरसीआई ने विशेष शिक्षा कार्यक्रमों को घोषित किया उत्कृष्टता केंद्र Latest Haryana News