{“_id”:”67b75f284eded2fabd0ca9ad”,”slug”:”patients-suffering-from-sore-throat-increase-due-to-change-in-weather-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130262-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मौसम में बदलाव से बढ़े गले में खराश के मरीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर लगी मरीजों की भीड़।
भिवानी। मौसम में बदलाव से गले में खराश व खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल स्थित ओपीडी में प्रतिदिन 80 से 90 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं, जो गले में खराश से ग्रस्त हैं। इसके अलावा बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। वहीं जिले का मौसम तेजी से बदल रहा है। बुधवार रात को जिले में हल्की बारिश हुई।
Trending Videos
वीरवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 23.0 व न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। पिछले तीन चार दिन में गले में खराश के मरीज बढ़े हैं। पहले इस तरह के मरीज ओपीडी में 35 से 40 आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 80 से 90 हो गई है।
जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने बताया कि वायरल संक्रमण के कारण गले में सूजन और जलन की समस्या बनती है। इस मौसम में गले में खराश व एलर्जी होने की आशंका रहती है। इस मौसम में बच्चे व बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
गले में संक्रमण के लक्षण
गले में दर्द होना।
गले में खुजली व जलन होना।
सूजन और खराश होना।
सूखी खांसी होना।
गले में कफ जमा होना।
बचाव :
ठंडे खाद्य व पेय पदार्थों का सेवन न करें।
ज्यादा देर तक या बार-बार पानी में भीगने से बचें।
गले में खराश होने पर गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करें।
वायरल की चपेट में आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें।
मौसम में बदलाव के साथ गले में खराश, बुखार,खांसी व जुकाम के मरीज आ रहे हैं। इस कारण ऐसे मौसम में मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चे व बुजुर्गों को विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है।
– डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: मौसम में बदलाव से बढ़े गले में खराश के मरीज