in

केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए 10 लोग – India TV Hindi Politics & News

केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए 10 लोग – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग

केरल के मल्लपुरम में फुटबॉल स्टेडियम में आग लगने की घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एरीकोड के फुलबॉल स्टेडियम में मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्टेडियम में पटाखे फूटने से 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बता दें कि स्टेडियम में सेवेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने वाला था। इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी। पटाखे फूटने के बाद दूर-दूर तक फैल गए, जिससे मैदान के आसपास बैठ दर्शन भी घायल हो गए। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच के दौरान घटी।

कम्बामाला जंगलों में लगी आग

बता दें कि दूसरी तरफ केरल के पहाड़ी जिले वायनाड के कम्बामाला जंगलों में दावानल से घास के मैदान के एक हिस्से के नष्ट हो जाने के एक दिन बाद, मंगलवार को फिर मनंतावडी के पास उन्हीं पहाड़ियों में आग भड़क उठी। वन विभाग को संदेह है कि यह कोई ‘प्राकृतिक घटना’ नहीं थी। वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अंदरूनी वन में लगभग 10 हेक्टेयर घास का मैदान आग से नष्ट हो गया। वन एवं अग्निशमन विभागों के अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, मंगलवार को एक बार फिर उसी पहाड़ी पर आग की लपटें फैल गईं। 

वन अधिकारी ने कही ये बात

उत्तरी वायनाड के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मार्टिन लोवेल ने एक वीडियो संदेश में इस घटना पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि आग प्राकृतिक नहीं प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी, क्योंकि यह घटना जंगल के अंदर घास के मैदानों में हुई, जहां ऐसी आग आमतौर पर प्राकृतिक रूप से नहीं लगती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हमने स्थिति की जांच की, तो हम समझ पाए कि आग की घटनाएं उन दिनों में हुईं जब क्षेत्र में बाघ की समस्या थी। संदेह है कि जंगल में जानबूझकर आग लगायी गयी।’’ 

(इनपुट- भाषा के साथ)

Latest India News



[ad_2]
केरल के फुटबॉल स्टेडियम में लगी आग, आतिशबाजी के कारण घायल हुए 10 लोग – India TV Hindi

UBER से ऑटो बुक करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेमेंट अब सिर्फ इस मोड में देना होगा – India TV Hindi Business News & Hub

UBER से ऑटो बुक करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेमेंट अब सिर्फ इस मोड में देना होगा – India TV Hindi Business News & Hub

WPL में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया:  सिवर-ब्रंट की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए; हेली मैथ्यूज को 3 विकेट Today Sports News

WPL में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया: सिवर-ब्रंट की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए; हेली मैथ्यूज को 3 विकेट Today Sports News