{“_id”:”67aa5769ceb7aaab690c5dcb”,”slug”:”devotees-of-athgama-will-gather-to-worship-mahant-chaurangi-nath-in-fair-organized-on-mahi-chaudas-at-baba-mastnath-math-rohtak-news-c-17-roh1020-597875-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मेले में पाई देवी के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
10सीटीके24.. बाबा मस्तनाथ मठ में सोमवार को आयोजित मेले के दौरान पूजा करते पूजारी। संवाद
रोहतक। बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में सोमवार को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन ग्रामीण माई पाई देवी के गांव गिरावड़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को यहां अठगामा के ग्रामीण महंत चौरंगीनाथ का आशीर्वाद लेने मेले में पहुंचेंगे।
Trending Videos
हर साल चतुर्दशी पर बाबा चौरंगीनाथ की याद में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बाबा चौरंगीनाथ के मेले में आसपास के आठ गांवों लोगों की मान्यता है। बाबा लक्ष्मणनाथ ने बताया कि लगभग 300 वर्षों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मेले के पहले दिन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर माई पाई देवी की याद में मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन माई-पाई देवी के मायके के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मठ में सवा चार किलो गुड़ और कंबल चढ़ाने की परंपरा है। इस मेले को छोटे मेले के रूप में जाना जाता है। मेले के लिए बाबा मस्तनाथ मठ को भव्य रूप से सजाया गया है। बाबा मस्तनाथ की स्मृति में हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी अष्टमी और नवमी को मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दूर-दराज से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
10सीटीके24.. बाबा मस्तनाथ मठ में सोमवार को आयोजित मेले के दौरान पूजा करते पूजारी। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: मेले में पाई देवी के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु