[ad_1]
.03सीटीके19..मॉडल स्कूल में आयोजित रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी मेडल दिखाते। स्र
रोहतक। सैनिक स्कूल सिंहपुरा में हरियाणा स्टेट रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 जिलों के 385 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मॉडल स्कूल, सेक्टर-4 से सिंगल इवेंट में युक्ता ने गोल्ड मेडल, कनिका ने सिल्वर मेडल, सिया व हेमन्त ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। उपायुक्त व अध्यक्ष मॉडल एजुकेशन सोसायटी धीरेंद्र खड़गटा व वाइस प्रेसिडेंट राम अवतार गुप्ता ने विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों के लिए बधाई संदेश भेजा।
[ad_2]
Rohtak News: रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में युक्ता को गोल्ड