[ad_1]
जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी।
पंजाब के जालंधर से लोकसभा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर साहिब में हुई घटना बहुत दुखद थी। पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना हो गई, जिसने राज्य को चिंता में डाल दिया। हजारों लोगों का आना जाना वहां
.
बाबा साहिब पर हथोड़े से हमला करके बेअदबी की गई। मेरी मांग है कि इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जाए। जिससे पता चल सके कि उक्त साजिश के पीछे आखिरकार है कौन। सांसद चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- आम आदमी पार्टी ने सियासत गर्म करने के लिए ये काम करवाया है। मुझे आम आदमी पार्टी की नियत पर शक है। इसलिए ये काम आप ने करवाया है।
चन्नी ने कहा- पूरे देश में अगर दलितों के साथ कोई व्यक्ति छलावा कर सकता है तो वो व्यक्ति आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है। पंजाब में कहा गया था कि डिप्टी सीएम दलित बनेगा। तीन साल बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।
युवक ने बाबा साहिब की प्रतिमा को ऊपर से तोड़ना शुरू किया था।
चन्नी बोले- आप हमेशा दलितों के खिलाफ रही
चन्नी ने आगे आरोप लगाया कि जब मैं सीएम था तो मैंने कानून बनाया था कि एडवोकेट जनरल का बद दलित को दिया जाएगा। मगर आप ने कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि दलित वकील इतने काबिल नहीं हैं। आम आदमी पार्टी ऐसी सोच की मालिक है। ऐसे में हर तरह से आप दलित के खिलाफ हैं। पंजाब में इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं और उसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
सांसद चन्नी बोले- पंजाब का माहौल खराब कर राजनीतिक लाभ ले रही आप
चन्नी ने आगे कहा- पंजाब और देश के हालतों आम आदमी पार्टी खराब करना चाहती है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए ये इतनी गिर गए हैं। उन्हें देख के लिए कुछ नहीं पड़ी। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। लोगों जितना मर्जी परेशान हों, उन्हें कोई काम नहीं है। चन्नी ने कहा- वीआईपी कल्चर खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के नेता आज करोड़ों रुपए के मकान में रह रहे हैं। 1000-1000 मुलाजिम सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
[ad_2]
अंबेडकर प्रतिमा तोड़फोड़ विवाद: पूर्व CM का गंभीर आरोप: सांसद चन्नी बोले-राजनीतिक लाभ के लिए AAP ने करवाई बेअदबी, केंद्रीय एजेंसियां जांच करें – Jalandhar News