Kurukshetra News: युवक के गले से चांदी की चेन छीनकर बाइक सवार फरार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Bike rider absconds after snatching silver chain from young man's neck

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। झांसा रोड से बाइक पर आए तीन युवक सैर कर रहे युवक के गले से चांदी की चेन छीनकर फरार हो गए। युवक ने अपनी बाइक से उनका पीछा भी किया, मगर आरोपी भागने में कामयाब रहे। थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में धर्मेंद्र यादव निवासी सैनी कॉलोनी ने बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर काम करता है। आज वह अपनी निजी काम से बाइक पर झांसा रोड पर गया था। कुछ देर बाद वह बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर की तरफ वापस आ रहा था तो बाइक पर पीछे से आए तीन युवक उसके गले से चांदी की चेन छीनकर भागने लगे। उसने उनको पकड़ने के लिए उनके पीछे बाइक भी लगाई, मगर आरोपी भागने में कामयाब रहे। उसकी चेन डेढ़-दो तोले की थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

[ad_2]
Kurukshetra News: युवक के गले से चांदी की चेन छीनकर बाइक सवार फरार