{“_id”:”6968e3b9f96d91f5ca01b2f2″,”slug”:”nischay-academy-won-the-match-by-five-wickets-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77231-2026-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: निश्चय अकादमी ने पांच विकेट से जीता मैच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। निर्वाण क्रिकेट अकादमी में बृहस्पतिवार को खेले गए क्रिकेट मैच में निश्चय अकादमी ने निचाय ग्रीन को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निचाय ग्रीन की टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 306 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निश्चय अकादमी की टीम ने 34.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए और मैच जीत लिया। निचाय ग्रीन की ओर से ध्रुव ने 102 रन और अनुभव ने 101 रन बनाए। गेंदबाजी में हर्षवर्धन और पृथ्वी ने 1-1 विकेट हासिल किए। निश्चय अकादमी की ओर से मंयक ने 105 रन और युवान ने 100 रन बनाए। गेंदबाजी में गोरव, मंयक और अमन ने 1-1 विकेट लिए। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: निश्चय अकादमी ने पांच विकेट से जीता मैच