पंचकूला में ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: करीब ढ़ाई लाख के सोना-चांदी के गहने बरामद, 2 दिन रिमांड के बाद भेजा जेल – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

हरियाणा के पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब ढ़ाई लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने बरामद किए हैं।

.

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना वर्ष 2025 के जून माह की है। पंचकूला निवासी एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह किसी कार्यवश घर से बाहर गया हुआ था और उस समय घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी से नकदी व सोना-चांदी के गहने चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-14 में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने बरामद किए जेवर

क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इन्चार्ज मुकेश सैनी की टीम ने आरोपी को 9 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रोहित निवासी राजीव कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर करीब ढ़ाई लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने बरामद किए गए। बरामदगी के बाद आरोपी को 11 जनवरी 2026 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

[ad_2]
पंचकूला में ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: करीब ढ़ाई लाख के सोना-चांदी के गहने बरामद, 2 दिन रिमांड के बाद भेजा जेल – Panchkula News