in

बदल गया हरियाणा का नक्शा, हांसी को 23वां जिला बनाने की अधिसूचना जारी, सीएम ने किया था ऐलान Haryana News & Updates

बदल गया हरियाणा का नक्शा, हांसी को 23वां जिला बनाने की अधिसूचना जारी, सीएम ने किया था ऐलान Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा में हांसी को 23वां जिला बना दिया गया है. नायब सैनी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बीते सप्ताह सीएम नायब सैनी ने हांसी में विकास रैली में यह ऐलान किया था.

हरियाणा सरकार में अपर मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त ने डॉ. सुमिता मिश्रा ने नोटिफिकेशन जारी किया और कहा कि जिला हिसार की उप-मंडलों की सीमाओं में बदलाव किया गया है और हांसी नाम से एक नया जिला गठित किया गया है. इसमें हांसी तथा नरनौंद उप-मंडल सम्मिलित होंगे.

हांसी को जिला बनाने के बाद ये गांव इसमें शामिल किए गए हैं.इसमें हांसी शहर, अनीपुरा, बडाला, बांडा हेडी, बाडा जग्गा, बड़छपर,  बास आजमशाहपुर, बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास ख़ुर्द बिजान, भकलाना, भैणी अमीरपुर, भाटला, भाटोल जाटान, भाटोल रागडान, बीड हांसी, बुडाना, चानोत, डाटा, दयाल सिंह कॉलोनी, दैपल, धामियां, ढाणा खुर्द, ढाणा कलां, ढंढेरी,  ढाणी ब्राह्मणान माजरा राजपुरा, ढाणी गुजरान, ढाणी केंदु, ढाणी कुम्हारान, ढाणी कुन्दनपुर, ढाणी पाल, ढाणी पीरान, खेड़ा रागडान, खेड़ी  गगन, खेड़ी  जालब, खेड़ी  लोचब, खेड़ी  रोज और खेड़ी  श्योराण, किन्नर, कोथ कलां, कोथ खुर्द, कुलाना, कुम्भा, कुतुबपुर, लालपुरा, लोहारी राघो, ​​मदन हेडी, माढा, मैहंदा, महजद, माजरा, मामनपुरा, मसूदपुर, मिलकपुर, मिर्चपुर, मोहल,  मोठ करनैल साहब, मोठ रांगडान, मुजादपुर, नाडा शामिल किया गया है. इसके अलावा, नारनौंद से नारनौंद औंगशाहपुर, पाली, पेटवाड़, प्रेमनगर, ढाणी पीरावाली, ढाणी पुरिया, ढाणी राजू, ढाणी सकरी, ढाणी ठाकरिया, धर्म खेड़ी, गढ़ी, गढ़ी अजिमा, गामड़ा, घिराय, गुराना, हैबतपुर, हाजमपुर, जमावड़ी, जामनी खेड़ी, जीतपुरा, कांगसर, कंवारी, कापड़ो, खाण्डा खेड़ी, खानपुर, खरबला, खरकड़ा, पुट्ठी मंगलखां, पुट्ठी समैण, राजपुरा, राजथल, राखी खास, राखी शाहपुर, रामायण, रामपुरा, रोशन खेड़ा माजरा  खरबला, सैनीपुरा, शेखपुरा, सिंधर, सिंघवा खास, सिंघवा राघो, सीसर, सिसाय बोला, सिसाय कालीरावण, सोरखी, सुलचानी, सुल्तानपुर, थुराना, उगालन और उमरा गांव को हांसी में शामिल किया गया है.

कब बना था हांसी

गौरतलब है कि अंग्रेजों ने सन 1803 में हरियाणा पर कब्जा करने के बाद हांसी को जिला बनाया था. सन 735 में हांसी अस्तित्व में आया था. हालांकि, 193 साल पहले इसे अंग्रेजों ने जिला बनाया था. बाद में इसे हिसार में शामिल करते हुए जिले का दर्जा छीन लिया गया. अबतक हिसार को छह टुकड़ों में अब तक बांटा जा चुका है. इससे, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद और हांसी को निकालकर जिला बनाया गया है.

[ad_2]

पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन:  72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; हंसराज हंस-जसबीर जस्सी के गुरू रह चुके थे – Jalandhar News Latest Entertainment News

पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन: 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली; हंसराज हंस-जसबीर जस्सी के गुरू रह चुके थे – Jalandhar News Latest Entertainment News

भारत में न्यूजीलैंड के कीवी फल-ऊन सस्ते होंगे:  दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन, जानिए और किन चीजों के दामों पर असर होगा Business News & Hub

भारत में न्यूजीलैंड के कीवी फल-ऊन सस्ते होंगे: दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन, जानिए और किन चीजों के दामों पर असर होगा Business News & Hub