in

फतेहाबाद: पीले रंग की टैक्टाइल पाथ पर चलेंगे दिव्यांगजन और नेत्रहीन, अस्पताल में नहीं होगी परेशानी Haryana Circle News

फतेहाबाद: पीले रंग की टैक्टाइल पाथ पर चलेंगे दिव्यांगजन और नेत्रहीन, अस्पताल में नहीं होगी परेशानी  Haryana Circle News

[ad_1]


नागरिक अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक पहल शुरू की गई है। अस्पताल परिसर के अंदर नेत्रहीन एवं दृष्टिबाधित मरीजों की सुरक्षित आवाजाही के लिए पीली रंग की टैक्टाइल पाथ (ब्रेल पथ) लगाई जा रही है। रविवार को ब्रेल पथ लगाने का काम शुरू किया गया। लोक निर्माण विभाग की तरफ से रेलिंग पहले लगाई जा चुकी है।

ये पीले रंग का पथ अस्पताल के मुख्य गलियारों में बिछाया जा रहा है, जिससे नेत्रहीन मरीज बिना किसी सहारे के आसानी से ओपीडी, जांच कक्ष और अन्य जरूरी विभागों तक पहुंच सकें। अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की संख्या रोजाना सैकड़ों में रहती है। ऐसे में दृष्टिबाधित लोगों को अक्सर रास्ता ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी दिक्कत रहती है। पीले रंग की यह विशेष टाइलें पैरों के नीचे उभरी हुई होती हैं, जिन्हें छड़ी या पैरों के स्पर्श से आसानी से महसूस किया जा सकता है। इससे नेत्रहीन व्यक्ति सही दिशा में आगे बढ़ सकता है। दोनों ओर पकड़ने के लिए रेलिंग भी लगाई गई है, जिससे बुजुर्ग और कमजोर मरीजों को भी सहूलियत मिलती है।

[ad_2]

Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसों के ठहराव से बढ़ी वाहन चालकों की परेशानी Latest Haryana News

Kurukshetra News: पिपली चौक पर बसों के ठहराव से बढ़ी वाहन चालकों की परेशानी Latest Haryana News

एन. रघुरामन का कॉलम:  त्योहारों में सबसे अहम होता है अपनों के साथ होना Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: त्योहारों में सबसे अहम होता है अपनों के साथ होना Politics & News