in

भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला Latest Haryana News

भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला Latest Haryana News

[ad_1]


पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए। साथ ही चौटाला परिवार के एक होने के प्रयास पर हाथ जोड़ लिए। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह जेजेपी के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली की सफलता के बाद भिवानी में कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा कांग्रेस द्वारा विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी गंभीर मुद्दे के अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार को एक साल का समय दे दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार विफल है, कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है, पर कांग्रेस किसान, मज़दूर व कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाने की बजाय सरकार से मिलकर काम कर रही है। वहीं मनरेगा का नाम जी राम जी करने पर बोले दुष्यंत चौटाला ने कहा कि योजनाओं के नाम पहले भी बदले गए और भविष्य में भी बदले जाएंगे। पर नाम बदलना बड़ी बात नहीं, बड़ी बात इसमें केंद्र के बजट का हिस्सा कम होना है। उन्होंने कहा कि अब ये योजना रोजगार की नहीं, गरीब आदमी को रोजगार से वंचित करने की गारंटी होगी। वहीं ⁠चौटाला परिवार के एक करने के रणजीत सिंह के प्रयास पर दुष्यंत ने हाथ जोड़कर कहा कि डॉ अजय चौटाला इस चैप्टर को बंद कर चुके हैं। साथ ही ⁠रणजीत सिंह चौटाला द्वारा रीजनल पार्टी खत्म होने के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार कर कहा कि देवीलाल ने कहा था, रीजनल पार्टी इज ओरिजनल पार्टी। ये तो दौर होता है, कभी कांग्रेस का, कभी भाजपा का तो कभी रीजनल पार्टियों का। जब 1989 में रीजनल पार्टी एक हुई तो कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था।

[ad_2]
भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला

चंडीगढ़ में 16 शराब के ठेके सील:  95 हुए थे अलॉट, नहीं किए पैसे जमा, एक्साइज विभाग की कार्रवाई,लाइसेंस भी रद्द या निलंबित होगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 16 शराब के ठेके सील: 95 हुए थे अलॉट, नहीं किए पैसे जमा, एक्साइज विभाग की कार्रवाई,लाइसेंस भी रद्द या निलंबित होगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सोनीपत: रेलवे स्टेशन परिसर में कचरे से मिले फटे-पुराने नोट, जांच में जुटी जीआरपी Latest Sonipat News

सोनीपत: रेलवे स्टेशन परिसर में कचरे से मिले फटे-पुराने नोट, जांच में जुटी जीआरपी Latest Sonipat News