in

Fatehabad News: दादी ने मोबाइल चलाने से रोका तो बच्ची नाराज होकर हिसार पहुंची Haryana Circle News

Fatehabad News: दादी ने मोबाइल चलाने से रोका तो बच्ची नाराज होकर हिसार पहुंची  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। शहर के एक क्षेत्र निवासी 13 साल की बच्ची परिवार से नाराज होकर हिसार पहुंच गई। वहीं जब बच्ची के गुम होने का पता परिवार को चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को हिसार के बस स्टैंड से बरामद कर परिवार को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार को बच्ची को उसकी दादी ने मोबाइल फोन चलाने से रोका था, इससे नाराज होकर बच्ची साइकिल लेकर घर से निकल गई और बस स्टैंड पहुंच गई। यहां से वह बस में सवार होकर हिसार पहुंच गई। वहीं जब परिजनों ने बच्ची के गुम होने की शिकायत दी तो थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने तुरंत एक्शन ले टीम का गठन किया।

इसके बाद टीम ने संभावित स्थानों पर तुरंत तलाश शुरू की। पुलिस की सक्रियता एवं सजगता के चलते मात्र एक घंटे के अंदर ही नाबालिग बच्ची को सुरक्षित रूप से ढूंढ लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत ने त्वरित, संवेदनशील एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए थाना शहर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस आमजन, विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा इस प्रकार की किसी भी सूचना पर तत्परता से कार्रवाई जारी रहेगी।

एक बच्ची पहले भी शहर से लापता हो चुकी है। पुलिस ने उस समय पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्ची को कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर लिया था।

[ad_2]

Ambala News: खनन विभाग ने जब्त की रेत और बजरी से लदी दो ट्रालियां Latest Haryana News

Ambala News: खनन विभाग ने जब्त की रेत और बजरी से लदी दो ट्रालियां Latest Haryana News

Ambala News: वार्षिक खेल में दिखाया दमखम Latest Haryana News

Ambala News: वार्षिक खेल में दिखाया दमखम Latest Haryana News