[ad_1]
{“_id”:”692edbdf707b09fdeb0a84a1″,”slug”:”a-young-man-was-injured-when-a-blue-bull-came-in-front-of-his-bike-and-died-during-treatment-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73564-2025-12-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: बाइक के आगे नील गाय आने से युवक घायल, उपचार के दौरान हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फर्रुखनगर/गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक के आगे नील गाय आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान फर्रुखनगर के खेड़ा झांझरोला गांव निवासी अमित (31) के रूप में हुई है। वह वेयरहाउस में नौकरी करता था। सोमवार की शाम को वह ड्यूटी से घर जा रहा था। जब वह मुबारिकपुर से खेड़ा झांझरोला गांव वाली सड़क पर पहुंचा तो बाइक के सामने एक नील गाय आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक नील गाय से टकरा गई। नील गाय से टकराने के बाद बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई और बाइक पर सवार अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अमित को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रात को उपचार के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी संजय ने बताया कि नील गाय से बाइक टकराने से अमित की मौत हुई है। मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ब्यूरो
[ad_2]
Gurugram News: बाइक के आगे नील गाय आने से युवक घायल, उपचार के दौरान हुई मौत

