[ad_1]
मृतक रामदित्ता का फाइल फोटो
फतेहाबाद। बीघड़ रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पेंशन निकलवाकर घर लौट रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग रामदित्ता का शव शुक्रवार सुबह झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग दो दिन से लापता थे। उनके दोनों पैर गायब हैं और मुंह पर भी चोटों के निशान हैं। परिजनों ने लूट के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार के सदस्य दो दिन से बुजुर्ग को ढूंढ़ने में जुटे थे। शुक्रवार सुबह मातूराम कॉलोनी से स्वामी नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर मिनी बाईपास के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा होने की सूचना पर डीएसपी जयपाल सिंह, शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिहं, सीन ऑफ क्राइम टीम इंचार्ज डॉ. जोगिंद्र मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के बाद रामदित्ता के परिजनों को बुलावाया गया। उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया और इस दौरान पुलिस के साथ काफी देर तक नौकझोंक भी हुई। उन्होंने रामदित्ता की हत्या कर शव फेंकने और पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए। डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन शव उठाने को तैयार हुए और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रामदित्ता के पोते उत्सव ने बताया कि उसके दादा बुधवार सुबह पोते मोनू के साथ बैंक से पेंशन निकलवाने गए थे। मोनू उन्हें बैंक में छोड़कर कॉलेज चला और लौटा तो दादा बैंक में नहीं मिले। इधर-उधर तलाशने के बाद वह घर आ गया, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी दादा घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की।
खुद ही ढूंढ़ लें..
उत्सव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन ढूंढ़ने में मदद नहीं की और कहा कि वे अपने स्तर पर ही ढूंढ़ लें। मृतक के बेटे सोमनाथ ने बताया कि उन्होंने बैंक के आसपास गलियों में लगे सीसीटीवी चेक किए, जिसमें कुछ फुटेज भी मिली है, लेकिन सुराग नहीं लगा। उनके पास पेंशन के तीन हजार रुपये थे, जो कि नहीं मिले हैं। इससे जाहिर की किसी ने लूट के बाद हत्या कर उनका शव झाड़ियों में फेंक दिया।
चरवाहे ने बुजुर्ग को नोट गिनते देखा था
उत्सव ने बताया कि बुधवार को जब वह दादा को ढूंढ़ रहे थे तो बकरियां चरा रहे एक युवक ने बताया था कि उसने बुजुर्ग को डेयरी के पास नोट गिनते हुए देखा और इसके बाद उन्होंने पैसे लिफाफे में डाल लिए थे।
परिजन बोले – दूसरी जगह की गई हत्या
झाड़ियों में जिस जगह शव मिला, वहां लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने कहा कि वीरवार तक वे इस जगह पर रामदित्त को ढूंढ़ रहे थे, लेकिन तब उन्हें यहां कुछ नहीं मिला था। इससे जाहिर की रामदित्ता की किसी दूसरी जगह पर हत्या की गई है और शव यहां फेंका गया है।
लोक निर्माण विभाग के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट से भी हुई थी लूट
मातूराम कॉलोनी से स्वामी नगर जाने वाले मार्ग पर पहले भी लूट की वारदात हो चुकी हैं। पिछले साल फरवरी माह में लोक निर्माण विभाग के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट वासुदेव से मोटरसाइकिल सवार युवक अंगूठी छीनकर ले गए थे।
शव गला हुआ है और टांग की हड्डी भी निकली हुई है। ऐसे केस में मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में ही पोस्टमार्टम होता है। वहीं पता चल पाएगा कि मौत कितने समय पहले हुई है।
– डॉ. गौरव सैनी, मेडिकल ऑफिसर, नागरिक अस्पताल
गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था। बुजुर्ग का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धाराएं जोड़ दी जाएंगी।
– प्रहलाद राय, शहर थाना प्रभारी
[ad_2]
Fatehabad News: बैंक से पेंशन लेकर लौट रहे बुजुर्ग का शव झाड़ियों में मिला, पैर गायब