in

पंजाब में एनकाउंटर के बाद शातिर काबू: 10 राउंड फायरिंग हुई, पैर में गोली लगी; हिमाचल पुलिस का भी वाटेंड – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में एनकाउंटर के बाद शातिर काबू:  10 राउंड फायरिंग हुई, पैर में गोली लगी; हिमाचल पुलिस का भी वाटेंड – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मोहाली में देर रात एनकाउंटर के बाद एक शातिर काबू।

#

पंजाब की मोहाली पुलिस ने रविवार रात एनकाउंटर के बाद मर्डर, रेप, ड्रग तस्करी समेत कई मामलों में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग दोनों साइड से हुई।

.

आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस 26 मई से उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने यह जानकारी दी है। आरोपी को फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।

नशा की सप्लाई देने आया था, तभी पुलिस ने घेरा

एसएसपी ने बताया कि 26 मई को मोहाली फेज-1 में एक मर्डर हुआ था। जब पुलिस ने इसकी जांच शुरू की, तो पता चला कि इस मामले में दो लोग, बबलू और संदीप, शामिल थे। इस दौरान बबलू बाइक चला रहा था, जबकि संदीप पीछे बैठा हुआ था। संदीप ने ही गोली चलाई थी। इसके बाद यह फरार हो गए थे।

बबलू को दो-तीन दिन पहले पुलिस ने बदायूं यूपी से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पुलिस संदीप की तलाश में जुटी हुई थी। तीन दिन से आरोपी लखनौर इलाके में छिपा हुआ था, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था।

जैसे ही वह लखनौर में नशे की सप्लाई देने आया, सीआईए मोहाली की टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने एक फायर कर पीछे की तरफ भागने की कोशिश की। इसके बाद सीआईए टीम ने हवाई फायरिंग की। आरोपी ने फिर दो हवाई फायर किए। इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।

एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीमें मोाबइल की रोशनी में जांच करते हुए।

रेप व हत्या समेत आठ केस

आरोपी पर करीब आठ एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें मर्डर, किडनैपिंग, नशा तस्करी और मारपीट के मामले शामिल हैं। 26 मई को उसने मोहाली इलाके में दूसरा मर्डर किया था। उस पर रेप और पाॅक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। वह हिमाचल पुलिस का भी वांटेड अपराधी है।

हथियार पुलिस के लिए चुनौती

मोहाली में हुए मर्डर का हथियार अभी तक रिकवर नहीं हुआ है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर उनके पास हथियार कहां से आ रहे थे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह किसके पास रह रहा था।

आज पुलिस को आरोपी से एक और हथियार बरामद हुआ है, जबकि पहले वाला हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है।

[ad_2]
पंजाब में एनकाउंटर के बाद शातिर काबू: 10 राउंड फायरिंग हुई, पैर में गोली लगी; हिमाचल पुलिस का भी वाटेंड – Mohali News

Gurugram News: जजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान  Latest Haryana News

Gurugram News: जजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान Latest Haryana News

हिसार: एचएयू के छात्रों का धरना सातवें दिन भी जारी, 50 छात्र पहुंचे एग्जाम देने  Latest Haryana News

हिसार: एचएयू के छात्रों का धरना सातवें दिन भी जारी, 50 छात्र पहुंचे एग्जाम देने Latest Haryana News