[ad_1]
एक पासपोर्ट, तीन मोबाइल फोन, नेपाल व श्रीलंका का सिमकार्ड बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर क्राइम मानेसर पुलिस ने चीन के ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पासपोर्ट, तीन मोबाइल फोन, नेपाल व श्रीलंका का सिमकार्ड बरामद किया है। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।
साइबर क्राइम मानेसर पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि जालसाजों ने टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क करके उसे ज्यादा रिटर्न का लालच दिया। इसके बाद उससे निवेश कराने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार साइबर क्राइम मानेसर के प्रभारी की टीम ने सोनीपत के खरखौंदा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान राजस्थान के चूरू निवासी मुरजाद सिंह शेखावत के रूप में हुई। पुलिस ने इससे पहले तीन आरोपियों पंजाब के जालंधर निवासी नीरज उर्फ शुभम उर्फ मच्छी व अमीर अहमद उर्फ अज्जू के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी नंदकिशोर शाक्य को गिरफ्तार किया था।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी मुरजाद सिंह शेखावत ने बताया कि शिकायतकर्ता से ठगी गई राशि में से कुछ राशि आरोपी नीरज कुमार के बैंक खाते में आई थी। नीरज कुमार ने अपना बैंक खाता अमीर अहमद को बेचा था। वहीं अमीर अहमद ने वह बैंक खाता 30 हजार रुपये में नंदकिशोर को बेचा था। जबकि नंदकिशोर ने वह बैंक खाता मुरजाद सिंह शेखावत को बेचा था। मुरजाद सिंह शेखावत के कहने पर नंदकिशोर ने कई बैंक खातों की किट कोरियर के माध्यम से श्रीलंका में चीन के ठगों को भेजी थी। आरोपी मुरजाद सिंह शेखावत का संपर्क चीन के लोगों से एक नेपाल के नागरिक ने व्हाट्सएप के माध्यम से करवाया था। आरोपी मुरजाद सिंह शेखावत मई से जुलाई तक श्रीलंका में रहकर आया है। आरोपी को उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में आई ठगी हुई राशि का 1.5 प्रतिशत मिलता था।
[ad_2]
Gurugram News: चीन के ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार