सीसीटीवी में कैद हुआ चोर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में शातिर चोर ने चोरी की वारदात को मात्र 10 सेकेंड में अंजाम दिया और चलता बना। नेशनल हाईवे-44 पर गन्नौर से आगे ढाबे पर रुके व्यवसायी की कार का शीशा तोड़कर चोर आभूषण व नकदी की चोरी कर भाग गए। चोर करीब 10 लाख रुपये का सामान ले गए। घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर का यह तरीका देख सबके होश उड़ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी निवासी मयंक जैन अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों संग दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। गन्नौर से आगे ढाबे पर पहुंचने के बाद उन्होंने कार को पार्किंग में खड़ा कर खाना खाने चले गए। परिवार के सदस्य खाना खाकर बाहर आए तो उनकी का शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने देखा कि कार के अंदर से आभूषण व 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उन्होंने ढाबा संचालक को अवगत कराया। इसके बाद सीसीटीवी की फुटेज की जांच की गई। जिसमें एक युवक कार के पास आकर खड़ा होता है और महज दस सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल जाता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले से पीछे लगे थे बाइक सवार
जांच में पता लगा है कि बाइक सवार युवक पहले से ही कार के पीछे लगे थे। कार रुकने के बाद एक युवक आता है और आते ही तुरंत कार का शीशा तोड़ देता है। इसके बाद आभूषण व नकदी से भरा बैग लेकर निकल जाता है।
10 सेकेंड में 10 लाख की ज्वेलरी चोरी: सोनीपत में यूपी के कारोबारी के साथ हुई वारदात, तरीका देख उड़ गए होश