in

हेमकुंट साहिब जाते समय 7 दोस्तों की हुई थी मौत: परिवारों को मिलेगा चार करोड़ का मुआवजा, चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल का फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हेमकुंट साहिब जाते समय 7 दोस्तों की हुई थी मौत:  परिवारों को मिलेगा चार करोड़ का मुआवजा, चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल का फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ मोटर एक्सिडेंट ट्रि्ब्यूनल ने सुनाया फैसला।

छह साल पहले श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा के दौरान 28 सितंबर 2019 को टैंपो ट्रैवल पर चट्टान गिरने से ट्राइसिटी के 7 लोगों की जान चली गई थी। मृतक सारे दोस्त थे, हादसे में ट्रैवलर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। इस मामले में चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट क्लेम

.

एक परिवार को मिलेगा 1.20 रुपए का मुआजवा

इस दौरान सबसे अधिक मुआवजा खरड़ निवासी तेजिंदर सिंह को मिलेगा। वह ओमेक्स कंपनी में तैनात थे। उनका वेतन 2.26 लाख प्रति माह था। हादसे के समय उनकी उम्र 55 साल थी। ऐसे में सारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए ट्रिब्यूनल ने 1.20 करोड़ रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। बाकी मृतकों के परिवार को 60 से अस्सी लाख के बीच अदायगी होगी।

रमेश कुमार (44) पिंजौर पंचकूला को 70.47 लाख रुपए, गुरदीप सिंह (35) गांव जयंती माजरी मोहाली के परिवार को 66.73 लाख, सुरिंदर कुमार (41) नयागांव मोहाली को 88.80 लाख, और गुरप्रीत सिंह (33) गांव सरसीणी मोहाली को 73.93 लाख रुपए मिलेंगे।

यात्रा पर गए दोस्तों की यह आखिरी सेल्फी थी। (फाइल फोटो)

गाड़ी पर चट्‌टान गिरने से गई थी जान

इस मामले में के वकील ने बताया कि 2019 में कुछ दोस्त श्री हेमकुंट साहिब में माथा टेकने गए थे। उन्होंने टैंपो ट्रैवलर बुक करवाई थी। एक दिन ऋषिकेश रुकने के बाद 28 सितंबर 2019 को वह यात्रा पर निकल पड़े। उस दिन काफी बारिश हो रही थी। रास्ता भी बेहद खराब था। वह ऋषिकेश से 50 किलोमीटर चाय पीने रुके।

वहां उन्हें लोगों ने रोका और कहा कि भूस्खलन का खतरा है। यात्रियों ने भी ड्राइवर को आगे जाने से मना किया। लेकिन ड्राइवर की दलील थी कि वह इन रास्तों को अच्छी तरह से समझता है। इस दौरान उनकी गाड़ी पर एक बड़ी चट्टान गिर गई। हादसे में ड्राइवर समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो जिंदा बचे थे। यह केस इसलिए चंडीगढ़ में लगा क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर चंडीगढ़ में था।

[ad_2]
हेमकुंट साहिब जाते समय 7 दोस्तों की हुई थी मौत: परिवारों को मिलेगा चार करोड़ का मुआवजा, चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल का फैसला – Chandigarh News

Charkhi Dadri News: दहेज प्रताड़ना में पति समेत दो पर केस  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: दहेज प्रताड़ना में पति समेत दो पर केस Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: ऋषि मुनियों में बसती है हमारे देश की आत्मा, महर्षि कश्यप जयंती में बोले सीएम सैनी Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: ऋषि मुनियों में बसती है हमारे देश की आत्मा, महर्षि कश्यप जयंती में बोले सीएम सैनी Latest Haryana News