in

हरियाणा के फरीदाबाद में ढाई साल बाद कोरोना की वापसी, 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव, आइसोलेट किया Haryana News & Updates

हरियाणा के फरीदाबाद में ढाई साल बाद कोरोना की वापसी, 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव, आइसोलेट किया Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Corona Returns: हरियाणा में ढाई साल बाद कोरोना का केस रिपोर्ट हुआ है. फरीदाबाद में यह मामला सामने आया है और 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसका इलाज चल रहा है.

हरियाणा के फरीदाबाद में युलक को कोरोना हुआ है.

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में करीब ढाई साल बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और कुछ दिनों से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी शिकायतों से पीड़ित था. चिकित्सकीय सलाह के लिए वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया, जहां उसकी कोरोना जांच कराई गई. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई.

जैसे ही रिपोर्ट आई, सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने इसे आईएचआईबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया. उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने संक्रमित के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही परिजनों की भी कोरोना जांच कराई गई है. संक्रमित युवक को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी सेहत पर नजर रखने के लिए एक स्वास्थ्य टीम नियुक्त की गई है, जो दिन में दो बार फोन पर संपर्क कर स्थिति का जायजा ले रही है.

जीनोम सीक्वेंसिंग से तय होगा वेरिएंट

स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल से संक्रमित युवक का सैंपल मांगा है ताकि उसका जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जा सके. इससे पता लगाया जाएगा कि यह संक्रमण कोरोना के किस वेरिएंट से हुआ है. फिलहाल देश और विदेश में जेएन-1 वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि रिपोर्ट आने के बाद ही वेरिएंट की पुष्टि हो सकेगी.

डॉ. रामभगत की अपील: घबराएं नहीं, सतर्क रहें

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने जनता से अपील की है कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्कता ही बचाव है. उन्होंने कहा कि लोग बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखें. बुखार, सर्दी या खांसी जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं और रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेट रखें. साथ ही विटामिन सी युक्त भोजन लेने की भी सलाह दी गई है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeharyana

हरियाणा के फरीदाबाद में ढाई साल बाद कोरोना की वापसी, 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव

[ad_2]

Jumbo task: 400 pills a day for elephants with TB in Pakistan Today World News

Jumbo task: 400 pills a day for elephants with TB in Pakistan Today World News

पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, बोले- मोदी की नसों में गरम सिंदूर बह रहा है Politics & News

पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, बोले- मोदी की नसों में गरम सिंदूर बह रहा है Politics & News