in

सोनीपत: वार्डों में 3.83 करोड़ से बनेगी गलियां व चौपालों की होगी मरम्मत, विधायक व मेयर ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास Latest Sonipat News

सोनीपत: वार्डों में 3.83 करोड़ से बनेगी गलियां व चौपालों की होगी मरम्मत, विधायक व मेयर ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास Latest Sonipat News


विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन सोमवार सुबह वार्ड नं 19 के मयूर विहार और वार्ड नंबर-1 के जटवाड़ा में पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम की ओर से 3.83 करोड़ रुपये से करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। उनके साथ निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी व बिजेंद्र मलिक भी मौजूद थे।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड नं 19 में मयूर विहार की गलियों का 95 लाख रुपये से निर्माण किया जाएगा। शास्त्री कॉलोनी में 81 लाख रुपये और इंडियन कॉलोनी में 57 लाख रुपये से गलियां बनाई जाएगी। कुछ गलियों में सीवर और पेयजल लाइन दबाई गई थी, जिसके बाद सड़कों की हालत जर्जर हो गई थी। ऐसी गलियों को पक्का किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नं. 1 में जटवाड़ा के प्रजापत चौपाल में प्रथम तल का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें एक बहुउद्देशीय हॉल और शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी सैनीपुरा सैनी चौपाल में 11 लाख रुपये और जटवाड़ा की सामान्य चौपाल में 25 लाख रुपये से मरम्मत कार्य किया जाएगा।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि ओल्ड महावीर कॉलोनी में लगभग 60 लाख रुपये से गलियां बनाई जाएगी। जिससे इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी, शशिकांत भारद्वाज, जोगिंद्र, सोनू प्रजापति, कृष्ण सैनी, रामप्रसाद सैनी भी मौजूद रहे।

सोनीपत: वार्डों में 3.83 करोड़ से बनेगी गलियां व चौपालों की होगी मरम्मत, विधायक व मेयर ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

एन. रघुरामन का कॉलम:  एआई की दुनिया में पढ़ना और आउटिंग क्यों महत्वपूर्ण है? Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: एआई की दुनिया में पढ़ना और आउटिंग क्यों महत्वपूर्ण है? Politics & News

Gurugram News: लंगड़ा गांव में केएमपी के पास मृत मिले युवक की हुई पहचान  Latest Haryana News

Gurugram News: लंगड़ा गांव में केएमपी के पास मृत मिले युवक की हुई पहचान Latest Haryana News