in

सोनीपत: रेलवे स्टेशन परिसर में कचरे से मिले फटे-पुराने नोट, जांच में जुटी जीआरपी Latest Sonipat News

सोनीपत: रेलवे स्टेशन परिसर में कचरे से मिले फटे-पुराने नोट, जांच में जुटी जीआरपी Latest Sonipat News


रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुड़ मंडी की ओर कचरे के ढेर में बड़ी मात्रा में फटे-पुराने नोट पड़े मिले। नोटों में 5, 10, 20 और 50 रुपये के मूल्यवर्ग शामिल थे जो काफी क्षतिग्रस्त हालत में थे। कचरे में नोट देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी, जिसके बाद मामले की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गई। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंच लोगों को वहां से हटाया। पुलिस ने सभी फटे-पुराने नोट एकत्रित कर दो थैलियों में भरकर मालखाना में जमा करवा दिया है।

जीआरपी थाना के जांच अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्टेशन परिसर में कचरे के ढेर में फटे नोट पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। प्रारंभिक तौर पर नोट चूहों द्वारा कुतरे हुए प्रतीत हो रहे हैं, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। हालांकि फिलहाल रेलवे स्टेशन परिसर में मिले फटे-पुराने नोट लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

आपराधिक एंगल से भी जांच
थाना प्रभारी जीआरपी धर्मपाल ने बताया कि करंसी नोटों का कचरे में मिलना सामान्य बात नहीं है। हालांकि नोट अत्यधिक फटे हुए हैं, फिर भी सभी को सुरक्षित तरीके से मालखाना में जमा करा दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नोट कचरे तक कैसे पहुंचे, किसने इन्हें फेंका और कहीं इनका संबंध किसी आपराधिक गतिविधि, धोखाधड़ी या अन्य मामले से तो नहीं है।

सोनीपत: रेलवे स्टेशन परिसर में कचरे से मिले फटे-पुराने नोट, जांच में जुटी जीआरपी

भिवानी: देवनगर कॉलोनी में एक घर में मिला कोबरा सांप Latest Haryana News

भिवानी: देवनगर कॉलोनी में एक घर में मिला कोबरा सांप Latest Haryana News

Rubio says new governance bodies for Gaza will be in place soon, followed by international force Today World News

Rubio says new governance bodies for Gaza will be in place soon, followed by international force Today World News