महिपाल ढांडा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रदेश में शासक न होने वाले बयान पर चुटकी ली। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तो कुछ भी कह देंगे। इनके कहने से कुछ नहीं होता है, बेतुके आदमी हैं। यह फालतू की बात करते रहते हैं। इनकी बात का कोई अर्थ नहीं है।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सोनीपत में जटवाड़ा स्थित खिजर मकबरा परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया। वहीं शिक्षा मंत्री ने बोर्ड की परीक्षाओं के नकल मामले में शिक्षकों की संलिप्तता पर कहा कि ऐसा नहीं होता कि आप सीधे तौर पर किसी पर कार्रवाई कर देंगे। इसके लिए पहले रिपोर्ट तैयार की जाती है। रिपोर्ट बनने के बाद ही कार्रवाई की जाती है। इस मामले में तीन लोग पकड़ में आए थे। अगर उनकी नकल कराने में संलिप्तता पाई गई तो उन पर नियमानुसार जो भी कार्रवाई बनेगी, हमारा बोर्ड व विभाग उन पर कार्रवाई करेगा और कर भी रहा है। ऐसा नहीं है कि किसी भी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि नकल कराने के मामले में अलग-अलग क्षेत्र से लोग हैं, उनकी बातें भी अलग-अलग निकलकर आई हैं। अधिकारी इन्हीं मामलों पर जांच कर रहे हैं। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरूस्त है।
सोनीपत में शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

